chauthastambhup.com । उत्तर प्रदेश ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया” (SII) के सीईओ अदार पूनावाला को वाई कैटगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। दरअसल देश में वैक्सीन की बढ़ती मांग को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

कौन हैं अदार पूनावाला…?

अदार पूनावाला का जन्म 14 जनवरी 1981 को हुआ था। वह वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। 1966 में अदार पूनावाला के पिता डॉ० साइरस पूनावाला द्वारा एसआईआई की स्थापना की गई थी। कहा जाता है कि सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है।

अदार पूनावाला की प्राथमिक शिक्षा बिशप स्कूल पुणे (महाराष्ट्र), सेंट एडमंड स्कूल कैंटरबरी केंट (यूके) में हुई थी। इसके बाद उन्होंने वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय (यूके) में दाखिला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here