chauthastambhup.com । महराजगंज ।

दिनांक 28/05/2021 को रिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में प्रशिक्षणरत 136 आरक्षियों की 6 माह के सफल प्रशिक्षण के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता को परेड की सलामी दी गयी। मुख्य अतिथि ने परेड में गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों को भारत तथा कानून द्वारा स्थापित भारतीय विधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राजभक्ति की शपथ दिलाई।

साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महराजगंज पुलिस द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के गुणवत्ता परक प्रशिक्षण के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी थी। जिसके अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन धिरेन्द्र कुमार उपाध्याय व प्रतिसार निरीक्षक राम दुलार यादव के पर्यवेक्षण में रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण कराया गया‌।

बता दें कि महराजगंज जनपद को प्रशिक्षण के लिए 139 प्रशिक्षु जवान मिले थे। जिसमें 1 प्रशिक्षु ने अन्यत्र सेवा (सहायक अध्यापक) में जाने के कारण त्यागपक्ष दे दिया, 1 प्रशिक्षु की तबियत खराब चल रही है व 1 प्रशिक्षु फेल हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने ट्रेनिंग कर रहे सभी प्रशिक्षओं के पास आउट होने पर उनके प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं की सराहना की।

एसपी द्वारा परेड का सफल नेतृत्व करने वाले परेड कमांडरों, आन्तरिक एवं बाह्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों और उनके समस्त प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here