congress Protest news maharajganj: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

पूरे देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज दिनाँक 27/07/2021 दिन मंगलवार को नौतनवां कस्बे में सड़क पर उतर कर कांग्रेसियो द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम नौतनवां राम सजीवन मौर्या को सौंपा है।

यह भी पढ़ें:-

● बढ़ती महंगाई के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, निकाली साइकिल रैली

● पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का किया प्रयास, पुलिस ने दोनों पक्षों को भेजा जेल

घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेताओं ने नौतनवां कस्बे के सड़कों पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता मोटरसाइकिल और कुछ घरेलू गैस सिलेंडर को एक ठेले पर लादकर नगर का भ्रमण करते हुए नौतनवां तहसील परिसर पहुंचे। जहाँ उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, यदि महंगाई को कम करने को लेकर केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो यह प्रदर्शन आगे चलकर और भी उग्र होगा।

congress Protest news maharajganj

कांग्रेसी नेता विजय सिंह ने प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही पेट्रोल, डीजल सहित गैस के दामों में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है। इस कोरोना काल में भी भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहतर कार्य नहीं कर सकी है।

लिहाजा इन सभी मामलों को देखते हुए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपद में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महंगाई पर रोक लगाने और युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई।

congress Protest news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here