chauthastambhup.com । निचलौल ।

आज दिनाँक 29/062021 दिन मंगलवार को निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा तहसील में स्थित स्टांप विक्रेताओं के खिलाफ भेष बदलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया। जिसमें कई स्टांप वेंडरों को निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये में स्टांप बेचते हुए पाया गया। इस अनियमितता को देखते हुए एसडीएम द्वारा सभी स्टांप विक्रेताओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

दरअसल एसडीएम निचलौल को मीडियाकर्मियों और अधिवक्ताओं से शिकायत मिली कि, तहसील परिसर में स्थित कुछ स्टांप विक्रेताओं द्वारा 10 रुपये का स्टांप 20 में और 50 रुपये का स्टांप मांगने पर कहा जा रहा है कि आज नहीं है। कल मिलेगा, लेकिन 50 रुपये से अधिक मूल्य देना पड़ेगा। शिकायत के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा आज स्वयं भेष बदलकर इसकी पड़ताल की गई। जिसमें करुणेश चौधरी नामक एक स्टांप विक्रेता 10 का स्टांप 20 रुपये में बेचते हुए पाया गया।

एसडीएम ने बताया कि जब 50 रुपये का स्टांप मांगा गया तो करुणेश चौधरी ने कहा कि, आज तो नहीं लेकिन कल मिल जाएगा। किन्तु 50 रुपये से अधिक मूल्य देना पड़ेगा। साथ ही अन्य स्टांप विक्रेताओं ने कोई स्टांप देने से मना कर दिया। बस यही बताते रहे कि इस टाइम नहीं है और उसके लिए आपको जुगाड़ करना पड़ेगा। तब जाकर कल मिल पायेगा।

एसडीएम ने कहा कि, उपरोक्त अनियमितता को देखते हुए तहसील में स्थित सभी स्टांप वेंडर/ स्टांप विक्रेता से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अपर जिलाधिकारी महोदय को इनके खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here