chauthastambhup.com । नौतनवां ।

एक तरफ देश में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ अफवाहों के कारण कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग अब भी वैक्सिनेशन से कतरा रहे हैं। इसी को देखते हुए नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जिसके तहत अगर नौतनवां कस्बे और आसपास के क्षेत्र का कोई भी नागरिक वैक्सिनेशन कराता है तो उसे प्रोत्साहित करने के लिए चेयरमैन द्वारा उपहार दिया जाएगा।

बता दें कि आज दिनाँक 07/06/2021 दिन सोमवार को चेयरमैन गुड्डू खान द्वारा कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक टीकाकरण कैम्प का आयोजन कराया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सिनेशन हुआ। साथ ही टीकाकरण कराने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए उनमें उपहार भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सिनेशन के प्रति लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां फैली हैं। जिस कारण लोग टीकाकरण कराने नहीं आ रहे हैं। इसी को देखते हुए मैंने एक पहल की है। जिसके तहत टीकाकरण कराने वालों में उपहार वितरित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सिनेशन में भाग लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here