Citizen charter news maharajganj: 15 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगी यह सुविधा, जानें क्या है सिटिजन चार्टर..?

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

विभिन्न सेवाओं और शिकायतों के समाधान के लिए अब ग्राम पंचायतों में ‘मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं हमारे द्वार’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर लागू होगा। इस नई योजना के लागू होने के बाद ग्रामीणों को कई जरूरी सेवाओं के लिए अलग-अलग जगहों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसमें हर संबंधित सेवा के लिए एक टाइम निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

● ड्रग माफिया के मेडिकल स्टोर पर निरस्तीकरण का चस्पा नोटिस, छापेमारी में 150 बोरी कनेडियन मटर बरामद

● चालकों ने लगाया आरोप, पैसा लेकर ट्रकों को बढ़ाया जा रहा आगे

बता दें कि कुछ समय पहले ही मुख्य सचिव ने सभी ग्राम पंचायतों में अलग-अलग सिटीजन चार्टर बनाने का निर्देश दिया था। इस नागरिक चार्टर में केवल उन्हीं सेवाओं को शामिल किया गया है। जो ग्राम पंचायतों द्वारा नियमित आधार पर जनसामान्य को प्रदान की जाती हैं। शासन ने इसके लिए समय सारिणी तय कर दी है।

Citizen charter news maharajganj

सिटीजन चार्टर में यह सुविधाएं होंगी शामिल:

ग्राम पंचायतों में लागू नए सिटीजन चार्टर व्यवस्था से लोगों को सुविधाएं मिलना आसान हो जाएंगी। इसमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आय, जाति, निवास प्रमाण की रिपोर्ट और अन्य दूसरे प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक निश्चित समय-सीमा निर्धारित हो जाएगी। साथ ही इस व्यवस्था में लोगों को बिना वजह परेशान करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में सिटिजन चार्टर तैयार किया जा रहा है। इसे स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लागू किया जाएगा। अब ग्राम पंचायतों में सिटिजन चार्टर के अनुसार ही कार्य होगा। सिटीजन चार्टर में नागरिकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं शामिल रहेंगी।

Citizen charter news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here