campierganj robbery news gorakhpur

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

आज दिनाँक 30/07/2021 दिन शुक्रवार को फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बढ़ती लूट की घटनाओं के मद्देनजर फरेंदा-धानी मार्ग का निरीक्षण किया है। सीओ ने बताया कि, महाराजगंज-गोरखपुर सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के पास हुई लूट की घटना को देखते हुए महराजगंज पुलिस द्वारा फरेंदा-सिद्धार्थनगर हाईवे पर पुलिस बूथ का निर्माण किया जाएगा। आज धानी ढाला से टोल प्लाजा के बीच पुलिस बूथ निर्माण की दृष्टि से जगह चिन्हित करने के लिए भ्रमण किया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● टेंपो से अगवा कर महराजगंज की छात्रा के साथ लखनऊ में दुष्कर्म

● गैर इरादतन हत्या के आरोपी को पुरंदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि, विश्रामपुर में पुलिस बूथ बनाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जहां 24 घंटे पुलिस उपलब्ध रहेगी और समय-समय पर भारी फोर्स के साथ आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। धानी ढाला से टोल प्लाजा पुल तक थाना फरेंदा की कोबरा मोबाइल के निरंतर भ्रमण करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। जो सभी हाईवे और अन्य लिंक मार्गों पर आने-जाने वालों की निगरानी करेगा। वारदात कर भागने वाले बदमाशों की नाकाबंदी के लिए विश्रामपुर चौराहे पर वायरलैस सेट की स्थापना की जाएगी।

campierganj robbery news gorakhpur

दरअसल बीते बुधवार की रात 8 बजे एनएच 730 फरेंदा-धानी मार्ग के हड़हवा टोल प्लाजा के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने कार का पहिया पंचर होने का इशारा कर सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ निवासी स्वर्ण कारोबारी अरविन्द नाथ वर्मा और उनके परिवार से करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य का दो सौ ग्राम गहना लूट लिया था। जिसके बाद कल गुरुवार को एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार, महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता व गोरखपुर के अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर कार्रवाई का निर्देश था। बता दें कि, फरेंदा-सिद्धार्थनगर हाईवे तीन जिलों महराजगंज, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर को जोड़ता है।

फरेंदा-सिद्धार्थनगर हाइवे पर पहले भी हो चुकी है लूट:

(1) फरवरी 2019 में इंडेन गैस एजेंसी के मालिक से बाइक सवार लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर 3 लाख रुपये की लूट की थी।

(2) 29 अप्रैल 2019 को लूट के इरादे से आये बाइक सवार अपराधियों ने विश्रामपुर चौराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चतुर्भुजी भारती गोली मारकर हत्या कर दी थी।

(3) 6 सितंबर 2019 में धानी बाजार स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मैनेजर मनोज यादव 2 लाख 40 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी पीछे से आये बाइक सवार लुटेरों ने उनके आँख में मिर्च पाउडर झोंक दिया।

(4) 26 मई 2020 में जनपद सिद्धार्थनगर निवासी गणेश गुप्ता की पत्नी से बाइक सवार लुटेर पर्स छीनकर फरार हो गए थे।

campierganj robbery news gorakhpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here