boyfriend cheating news gorakhpur
chauthastambhup.com । गोरखपुर ।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक होश उड़ाने वाली खबर सामने आई है। जहां दोस्त के झांसे में आकर लड़का से लड़की बनी युवती ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण, अंग से छेड़छाड़ सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-
● पांच लोगों ने दोस्त को शराब पिलाकर नशे में किया धुत, सामूहिक कुकर्म के बाद वीडियो कर दिया वायरल
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के गोला बाजार इलाके में रहने वाले दो दोस्तों के बीच गहरी दोस्ती थी। यही याराना धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों ने तय किया कि उनमें से किसी एक को अपना लिंग परिवर्तन कराना चाहिए। उसी में से एक युवक ऑपरेशन द्वारा अपना लिंग परिवर्तन कराकर युवती बन गया और फिर दोनों दिल्ली में पति-पत्नी की तरह साथ में रहने लगे। करीब तीन महीने साथ में रहने के बाद लिंग परिवर्तन कराकर युवती बने युवक का प्रेमी दोस्त उसे छोड़कर फरार हो गया।
अब गोरखपुर पहुंचकर युवती ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि लिंग परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया में उसका कई ऑपरेशन हुआ है। जिसमें हार्मोनल बदलाव कराए गए। इस प्रक्रिया में मेरी आवाज भी पूरी तरह से बदल गई है। मैं मोहब्बत में उसके लिए लड़का से लड़की बन गई, लेकिन प्रेमी ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। उसने छल करके मुझे बर्बाद कर दिया है।
boyfriend cheating news gorakhpur