bounty criminal arrested Farenda

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में फरेंदा पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये के वांछित अभियुक्त को तेलंगाना से गिरफ्तार कर 01/11/2021 दिन सोमवार को जेल भेज दिया गया। हिरासत में लिया गया अभियुक्त करीब 9 महीने पहले फरेंदा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला व अपहरण कर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें:-

● एसडीएम के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, अवैध रूप से संचालित कृष्णा डायग्नोस्टिक क्लीनिक सील

● बैंक में ड्यूटी के दौरान आराम से मोबाइल चलाती दिखी महिला कांस्टेबल, सीओ ने तलब किया स्पष्टीकरण

क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया कि 20 हजार के इनामी अपराधी दीपक विश्वकर्मा पुत्र स्व० विनोद कुमार विश्वकर्मा, निवासी पोखरभिंडा, थाना फरेंदा को प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी, प्रभारी चौकी दुर्गेश वैश्य, महिला आरक्षी कंचन यादव व कांस्टेबल मनोहर लाल की टीम ने तेलंगाना राज्य के जनपद करीमनगर थाना पैदापल्ली से गिरफ्तार किया है।

bounty criminal arrested Farenda

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 09/02/2021 को थाना फरेंदा क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला व अपहरण करके फरार हो गया था। काफी प्रयास के बाद थाना फरेंदा पुलिस द्वारा अपहृता की बरामदगी न होने पर विवेचना क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे को सौंपी की गई थी।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है। विवेचक क्षेत्राधिकारी द्वारा अभियुक्त को दिनांक 01/11/2021 दिन सोमवार को जेल भेजा गया है। साथ ही बरामद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

bounty criminal arrested Farenda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here