body recovered news nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 02/09/2021 दिन गुरुवार को नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैरिया बाजार के दक्षिण दिशा में बहने वाली डंडा नदी से एक अज्ञात शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने लाश को नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त नौतनवां के सुंडी घाट से डंडा नदी में डूबे शिव प्रसाद मद्धेशिया के रूप में की है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कराकर लाश को घरवालों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:-

● परसामलिक पुलिस ने अहिरौली निवासी एक अभियुक्त को 150 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार

● दस हजार रुपये और दस शीशी शराब न देने पर मिली जान से मारने की धमकी, बृजमनगंज पुलिस ने सिरफिरे को किया गिरफ्तार

बता दें कि महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे के बाईपास चौराहे से होकर सुंडी जाने वाले रोड के पश्चिम स्थित डंडा नदी के सुंडी घाट से दिनाँक 29/08/2021 दिन रविवार को समय करीब 10:30 बजे एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से उफनती नदी में छलांग लगा दी थी। जिसकी पहचान नौतनवां नगर के वार्ड नंबर 2 विस्मिल नगर निवासी 50 वर्षीय शिव प्रसाद मद्धेशिया पुत्र राम गुलाम मद्धेशिया के रूप में हुई थी।

body recovered news nautanwa

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि, गिरने के बाद छपाक की आवाज सुनकर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमें शिव प्रसाद नदी की तेज धार में बहते हुए कुछ दूर तक दिखाई दिए। उसके बाद वह उफनती नदी के पानी में समा गए और उनका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं हादसे वाले दिन सूचना के बाद भी प्रशासन की शिथिलता और रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पर समय से न पहुंचने के कारण लोग काफी आक्रोशित हुए थे।

एसएचओ नौतनवां राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, आज सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नौतनवां थाने से करीब 9 किलोमीटर दूर बैरिया बाजार के दक्षिण दिशा में बहने वाली डंडा नदी से एक शव बरामद किया गया है। जहां पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त परिजनों ने शिवप्रसाद निवासी नौतनवां के रूप में की है। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने को लेकर पुलिस से निवेदन किया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कराकर लाश को मृतक के घरवालों को सौंप दिया है।

body recovered news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here