Barawafat procession accident santkabirnagar

chauthastambhup.com । संतकबीरनगर ।

आज दिनाँक 19/10/2021 दिन मंगलवार को संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव के पास बारावफात जुलूस में जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। जबकि तीन बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● एसपी का तबादला एक्सप्रेस, पांच इंस्पेक्टर सहित 16 उपनिरीक्षक इधर से उधर, देखें किसे कहाँ मिली तैनाती

● अब त्योहारों में बिजली कटौती की वजह से नहीं पड़ेगी खलल, जानें कोयले की कमी के मद्देनजर क्या है योगी आदित्यनाथ का प्लान?

बताया जा रहा रहा है कि दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव में मंगलवार को बारहवफात का जुलूस निकला था। जुलूस दशावा गांव के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली पर सवार आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल संतकबीरनगर में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल सभी बच्चें बत्सी-बत्सा गांव के रहने वाले हैं।

Barawafat procession accident santkabirnagar

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी दुधारा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Barawafat procession accident santkabirnagar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here