Ayush university news gorakhpur

chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है। वे तभी से लगातार अपने गृह नगर गोरखपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं। यानी सीएम द्वारा गोरखपुर जनपद को देश के अन्य हाईटेक शहरों की श्रेणी में स्थापित करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। हाल के दिनों में केंद्र और राज्य सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट गोरखपुर के हाथ लगे हैं।

इन्हीं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है, उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय “महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राज्य आयुष यूनिवर्सिटी”। जोकि गोरखपुर में बनने के लिए प्रस्तावित है। सरकार द्वारा इस यूनिवर्सिटी को बनाने में लगभग 299 करोड़ रुपये खर्च करने की संभावना है। संभवतः 28 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका शिलान्यास कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय को बनाने वाली संस्था लोक निर्माण विभाग पहले ही 299.87 करोड़ रुपये का डीपीआर बनाकर शासन को भेज चुकी है।

Ayush university news gorakhpur

स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही फंड भी मिलने के आसार हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा पहले ही राष्ट्रपति के हाथों इस विश्वविद्यालय के शिलान्यास की घोषणा की जा चुकी है। यूनिवर्सिटी के लिए दो बार जमीन की तलाश की गई थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। तीसरे प्रयास में जनपद के भटहट ब्लॉक में तरकुलही एवं पिपरी की 52 एकड़ सिलिंग की जमीन मिली है। जिस पर इस आयुष विश्वविद्यालय को बनाया जाएगा। हाल ही में इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा भी की है।

दरअसल पिछले वर्ष ही कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय को बनाने के लिए मंजूरी मिल गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पिछले बजट में इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया गया था। उम्मीद है कि प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय मार्च 2023 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा।

Ayush university news gorakhpur

यह भी पढ़ें:-

● कुलपति ने कहा, गोरक्षनाथ शोध पीठ बनेगा विदेशी भाषाओं का हब

● जान की कीमत सिर्फ एक फिट जमीन, भाई ने की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here