Anna mahotsav news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अपार सफलता पर कल दिनाँक 05/08/2021 दिन गुरुवार को पूरे देश में अन्न महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत देश के सभी 80 हजार सरकारी उचित दर की दुकानों पर लगे एलईडी टीवी पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पंजीकृत कार्ड धारकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुवल उपस्थिति में सीधा संवाद स्थापित किया।

यह भी पढ़ें:-

● महाराष्ट्र निवासी मोहम्मद जाफरी ने ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

● नौतनवां को संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों में वितरित किया गया खाद्यान्न

प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि, कोविड काल के दौरान आर्थिक विषमता से जूझ रहे आमजनों को इस सबसे बड़ी योजना ने राहत देने का कार्य किया है। योजना ने 15 करोड़ लोगों तक निःशुल्क राशन की पहुंच बनाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि, भारतीय इतिहास में ऐसा दूरदर्शी प्रधानमंत्री कभी नही मिला। जो समाज के निचले तबके के बारे में भी ऐसी दूरदर्शी सोच रखता हो। यह महत्वाकांक्षी योजना पीएम की सोच का परिणाम ही है। जिससे आमजन लाभान्वित हो रही हैं।

Anna mahotsav news maharajganj

वहीं इस अन्न महोत्सव के तहत नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर के मलीन बस्ती में कोटेदार के यहां से 50 सरकारी झोले में खाद्यान्न वितरित कर अन्न महोत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि, यह योजना लाकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब परिवारों के लिए लाइफलाइन साबित हुआ है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को बधाई देते हैं।

अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत नौतनवां नगर में स्थित सभी 16 सरकारी उचित दर की दुकानों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ। इस अवसर पर शाहनवाज खान, राजकुमार गौड़, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम, किसमती देवी, अनिल पटवा, जितेन्द्र प्रसाद, अनुज राय, मोहम्मद कुरैश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Anna mahotsav news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here