chauthastambhup.com । नौतनवां ।

जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विधवा महिला ने मुस्लिम युवक पर बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और मारपीट का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। घटना के संबंध में महिला ने एसडीएम नौतनवां और क्षेत्राधिकारी को संबोधित एक शिकायत पत्र भी सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गनेशपुर टोला कोहड़वल की रहने वाली अनीता साहनी के पति की कुछ वर्ष पहले एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पति के मौत के बाद से पीड़िता अपने दो बच्चों राजन सहानी (8 वर्ष) और साजन सहानी (7 वर्ष) के साथ अकेली रहती थी। अनीता का आरोप है कि, इसी बीच गांव का ही तबारक अली बहला-फुसलाकर मुझे और मेरे बच्चों को अपनी बहन के गांव ले गया और एक मस्जिद में मेरा धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम स्वीकार कराते हुए मुझसे निकाह कर लिया। साथ ही मेरी जमापूंजी भी हड़प लिया है।

महिला ने कहा कि, बगैर मेरी सहमति के तबारक मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म भी करता है। आरोपी मेरे दोनों बच्चों का खतना कराना चाहता है। जिसको लेकर मेरा उसके साथ विवाद हो गया। इसी बात पर तबारक ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे घर से बाहर निकाल दिया। बीते शुक्रवार को नौतनवां तहसील में शिकायत पत्र देने पहुंची महिला ने एसडीएम और सीओ से तबारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार है।

साथ ही अनीता ने ऐलान करते हुए कहा कि, दिनाँक 05/06/2021 को मैं बनैलिया मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ हिन्दू धर्म में वापसी करूंगी। जिसको देखते हुए आरोपी तबारक मेरे और बच्चों के साथ मारपीट न कर पाए। इस लिए मैं पुलिस के आला अधिकारियों से मदद की मांग करती हूं। उक्त संबंध में एसएचओ नौतनवां राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here