Accused arrested news farenda

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

दिनाँक 29/08/2021 दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरंदरपुर पुलिस द्वारा लूट व चोरी के चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध पहले से ही थाना पुरंदरपुर, थाना फरेंदा व थाना बृजमनगंज में अपराध संख्या 186/2021 धारा 379 411 413 414 399 401 403 भा०द०वी०, मु०अ०स० 187/21 धारा 3/24 आर्म एक्ट, मु०अ०स० 159/21धारा 457/380 भा०द०वी०, मु०अ०स० 40/21 धारा 379 भा०द०वी० व मु०अ०स० 188/21 धारा 116/115 के तहत मुकदमा पंजीकृत था।

यह भी पढ़ें:-

● पुलिस ने पुरंदरपुर नहर से बरामद किया विवाहित का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

● अपने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो कर दिया था वायरल, वांछित अपराधी को पनियरा पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, थाना पुरंदरपुर क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए मुखबिर की मदद से सर्विलांस द्वारा कुछ पुराने अपराधियों के मोबाइल नंबर को डायवर्सन पर लिया गया था। इसी क्रम में दो शातिर अपराधी एक बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी को गोली मारकर लूटने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि, रविवार की रात में चोरी करने की करने की नियत से 4 चोर मोहनापुर ओवर ब्रिज के नीचे एकत्रित हुए थे। जहां पहुंचकर पुलिस ने इन चारों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

Accused arrested news farenda

उन्होंने ने बताया कि, हिरासत में लिए गए लोगों के पास से एक कट्टा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, चार साइकिल पुरानी, दो पानी वाला मोटर, एक टुल्लू पंप, दो बड़ी बैट्री पुरानी, एक मानिटर एलसीडी, एक सीपीयू पुराना, एक एलईडी टीवी, सोने के जेवरात (कुल वजन 24.81 ग्राम, कीमत करीब 82 हजार 6 सौ रुपये), चांदी का जेवर (कुल वजन 333.66 ग्राम, कीमत 9759 रुपये), विदेशी नोट (सऊदी का 20 हजार रियाल व पांच दिरहम, ईरान का 50 हजार रियाल, अमेरिका का पांच व एक डालर, यूरोपियन कंट्री का 20 यूरो) बरामद हुआ है।

गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों का नाम और पता गोविंद पुत्र राम अवतार उम्र 28 वर्ष, रामभवन पुत्र तीरथ उम्र 27 वर्ष, चंद्र प्रकाश पुत्र चौथी साकीलाल शर्मा निवासी कर्महवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज व सुनील पांडे पुत्र स्व० रामनरेश पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी ताड़िया बाजार टोला सेमरा खुर्द थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर है। साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंदरपुर, प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय थाना फरेंदा, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विरेन्द्र बहादुर राय, उपनिरीक्षक विनीत कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश राव, हेड कांस्टेबल पंकज शाही, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, कांस्टेबल मनीष सिंह शामिल रहे।

Accused arrested news farenda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here