accused arrested news brijmanganj

chauthastambhup.com । फरेंदा ।

आज दिनाँक 02/09/2021 दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व में बृजमनगंज पुलिस ने दस हजार रुपये व दस शीशी शराब न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-

● बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी को गोली मार लूटने की बना रहे थे योजना, सर्विलांस की मदद से चार अभियुक्त मोहनापुर ओवरब्रिज से गिरफ्तार

● पुलिस ने पुरंदरपुर नहर से बरामद किया विवाहित का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि, पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर पहले से ही पंजीकृत अपराध संख्या 161/2020 धारा 386 भारतीय दंड विधान, 162/2020 धारा 332, 353, 427, 506, 455 भारतीय दंड विधान व 7 सी०एल०ए० एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को आज गुरुवार को समय करीब 10:30 बजे थाना क्षेत्र के धानी से बृजमनगंज जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

accused arrested news brijmanganj

उन्होंने बताया कि, मिली तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ दिनाँक 08/08/2021 को स्थानीय थाने पर मारपीट का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें आरोप है कि, गिरफ्तार अभियुक्त ने शराब के दुकान पर पहुंचकर 10 हजार रुपये और 10 शीशी शराब की मांग की थी। साथ ही नहीं देने पर दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दिया था।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त का नाम और पता अविनाश त्रिपाठी उर्फ चिन्टू पुत्र कृष्ण विहारी, उम्र 27 वर्ष, निवासी सिकन्दराजीतपुर, थाना बृजमनगंज, जनपद महराजगंज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामचरन सरोज, हेड कांस्टेबल अनुप कुमार तिवारी, कांस्टेबल आदित्य यादव, कांस्टेबल शैलेष शामिल रहे।

accused arrested news brijmanganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here