chauthastambhup.com । प्रतापगढ़ ।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शराब माफियाओं का सच दिखाने पर एबीपी न्यूज के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव के हत्या की आशंका जताई जा रही है। आज 13/06/2021 को उनकी लाश लावारिस हालत में बरामद हुई है। दरअसल 12/06/2021 को पत्रकार द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक से लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई थी, कि शराब माफियाओं से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है।

लेकिन प्रशासन द्वारा पत्रकार को कोई सुरक्षा नहीं प्रदान की गई। राजनीतिक पार्टियों द्वारा आरोप तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रतापगढ़ में अवैध शराब की फैक्ट्रियां वहाँ के डीएम की मिलीभगत से चलाई जा रहीं थीं। साथ प्रतापगढ़ में पुलिस और माफियाओं के गठजोड़ लगातार सामने आते रहे हैं। इस पूरे मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सुलभ एक अवैध असलहे के फैक्ट्री की खबर कवरेज करके आ रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी लाश पड़ी मिली। सुलभ श्रीवास्तव के कपड़े खुले मिले। साथ ही उनके शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी दिखाई दे रहे हैं। स्वयं एबीपी न्यूज़ के अनुसार उनके रिपोर्टर की मौत संदिग्ध बनी हुई है। वहीं पुलिस का जो बयान आया है। उसमें रिपोर्टर की मौत को सड़क हादसा बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here