मध्यप्रदेश डेस्क।।

निवाड़ी: निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदेली टोरीया में शुक्रवार को 60 वर्षीय किसान ने कथित रूप से खेत में लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने फसल खराब होने के कारण ऐसा कदम उठाया।

पृथ्वीपुर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी के अनुसार प्यारेलाल यादव का शव उसके खेत में मिला। उसने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली थी। दूसरी तरफ किसान के बेटे रूप सिंह ने कहा कि अधिक बारिश के कारण हमारी 15 एकड़ में लगाई गई उड़द, तिल और मूंगफली की फसल खराब हो गयी थी। इस कारण पिताजी काफी तनाव में थे।

उसने बताया कि परिवार पर 90,000 रुपए का 10 वर्ष पुराना बैंक लोन है। पिताजी के लिए बिजली बिल का भारी रकम चुकाना भी मुश्किल हो रहा था। इस बार के फसल से उन्हें डेढ़ लाख रुपए आमदनी होने की उम्मीद थी। लेकिन बारिश के कारण फसल खराब होने से यह पूरी नहीं हो सकी। थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। विवेचना के बाद ही आत्महत्या के असली कारण का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here