महराजगंज डेस्क।।

C S UP NEWS नौतनवां।।

दिनांक 16/03/2021 दिन मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए सोनौली, ठूठीबारी और निचलौल के बॉर्डर क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन कर सीमा क्षेत्र के व्यक्तियों, व्यापारियों, निवर्तमान प्रधानों एवं सीमा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान महराजगंज डीएम उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

Additional Director General of Police, Gorakhpur Zone directed to take special vigil in view of border visits, Holi and Panchayat elections_
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने बॉर्डर का किया दौरा

अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस थानों पर तैनात मुख्य आरक्षी और कॉन्स्टेबलों के साथ बैठक करते हुए आपराधिक इतिहास रखने वाले व्यक्तियों का बीट रजिस्टर में नाम अंकित कर उन पर नजर रखने की बात कही। साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया है। एडीजी ने सोनौली के “नो मैंस लैंड” का निरीक्षण करते हुए एसएसबी और नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ वार्ता की।

इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, कस्टम, आईबी, राँ, एलआईयू, स्पेशल ब्राँच, इंडियन इमीग्रेशन, नौतनवां उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, सीओ फरेन्दा, थानाध्यक्ष नौतनवां, सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, निचलौल एवं समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here