महराजगंज डेस्क।।

C S UP NEWS, परसामालिक।।

इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र का ‘रेहरा’ नाका नेपाल में सामानों की अवैध तस्करी के लिए केंद्र बिंदु बना हुआ है। आए दिन यहाँ से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तस्करी का सामान बरामद किया जाता है। फिर भी इस नाके से सामानों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

रेहरा बना तस्करी का केंद्र बिंदु, प्रतिबंधित दवा बरामद #CSUP_NEWS
Rehra becomes the focal point of smuggling

बता दें कि, दिनांक 09/01/2021 को परसामालिक थाने के अंतर्गत आने वाले रेहरा नाके से पुलिस और कस्टम की संयुक्त टीम द्वारा यूपी 56-AT-1519 नंबर की एक ऑटो से दवा की अवैध खेप बरामद की गई। तस्करों द्वारा दवा को नेपाल भेजने की तैयारी थी।

पुलिस ने बताया कि, “मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर यह छापेमारी की गई। जिसमें ऑटो से 13 पेटी प्रतिबंध दवा बरामद हुआ है। इस दौरान तस्करी के आरोप में दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। कागजी कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को नौतनवां कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here