महराजगंज डेस्क।।

नौतनवां: मंगलवार को नगर के बचपन प्ले स्कूल एवं ए० बी० इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली को सेलिब्रेट करने के लिए “आशादीप” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना को देखते हुए स्कूल के समस्त अध्यापक, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Tomorrow's future on children's shoulders, they have full right to receive high quality education
Tomorrow’s future on children’s shoulders

नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चेयरमैन ने कायर्क्रम में कहा कि, “आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इन्हीं के कंधों पर देश का पूरा दारोमदार टिका है। बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है।

स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने बताया कि “कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद हम अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं। हम कई कार्यक्रमों में ऑनलाइन हिस्सेदारी कर अपनी उपयोगिता को साबित कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक बिरेन्द्र तिवारी, मनीष वेरीवाल, आदर्श, विवेक, संतोष, गोल्डी चोखानी, रीतिका, अनन्या, लक्ष्य, आकृति सहित अन्य लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here