उत्तर प्रदेश डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, महराजगंज।।

उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामों की लिस्ट बहुत लंबी है। यहाँ के पुलिसकर्मी हमेशा अपनी उलजुलूल हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाने का है। जहां पुरंदरपुर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने एक होमगार्ड जवान को बालू तस्कर बताकर उसके साथ अभद्रता की है। पीड़ित होमगार्ड ने एसपी को शिकायत पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Policemen call home guards as traffickers, victim seeks justice from Superintendent of Police_
victim seeks justice from Superintendent of Police

बता दें कि ग्राम दशरथपुर, थाना पुरंदरपुर जनपद महराजगंज निवासी गिरजा पति यादव उत्तर प्रदेश एचजी में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि, मैं दिनांक 15/02/2021 को लगभग शाम 05:30 बजे अपने घर के बाहर आग जला रहा था। तभी एक प्राइवेट गाड़ी मेरे घर के सामने आकर रुकी। गाड़ी से नीचे उतरे पुलिस के चार सिपाही और नायब दरोगा रोहित सिंह मेरे दरवाजे पर पहुंच गए। मैंने जयहिंद बोलते हुए दरोगा को सल्यूट किया। लेकिन उन्होंने कोई जवाब न देते हुए मेरा कालर पकड़ लिया। पूछने लगे कि यह किसकी बैलगाड़ी है। बालू खनन कहाँ से करते हो।

जब मैंने कहा कि साहब यह बैलगाड़ी मेरी नहीं है। इतना सुनते ही सभी पुलिसकर्मियों ने झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मुझसे गाली गलौज की। साथ ही कालर पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे। तभी आवाज सुनकर मेरे परिवार के लोग घर से बाहर आ गए। मेरे चाचा ने कहा कि साहब यह बैलगाड़ी हम लोगों का नहीं है। यह गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति का है। पुलिसवालों ने कहा कि जिसका बैलगाड़ी है चलो उसके घर का पता बताओ। मेरे द्वारा बैलगाड़ी वाले का घर बताने के बाद ही पुलिसकर्मियों ने मुझे छोड़ा। पीड़ित ने महराजगंज पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि, उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई करें।

घटना के संबंध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने चौथा स्तंभ उत्तरप्रदेश न्यूज़ से फोन द्वारा बात करते हुए कहा कि, मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here