महराजगंज डेस्क।।

CSUP NEWS, नौतनवां।।

आज बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील में बनने वाले पुस्तकालय के लिए गठित सदस्यों की बैठक तहसील सभागार नौतनवां में सम्पन्न हुई। इस बैठक में लाइब्रेरी के निर्माण और क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। साथ ही यह तय किया गया कि सबसे पहले पुस्तकालय का रजिस्ट्रेशन और उसे स्थापित किया जाए।

नौतनवां तहसील में जल्द बनकर तैयार होगा भव्य पुस्तकालय, एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
meeting chaired by SDM

बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि, “सार्वजनिक पुस्तकालय मुख्य रूप से मूलभूत प्राथमिक शिक्षण संस्थान है। जिसका योगदान स्थानीय समुदाय और समाज को जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराना होता है।” बैठक में शामिल नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि, “पुस्तकालय वह स्थान है जहां विविध प्रकार के ज्ञान और सूचनाओं का संग्रह होता है।” अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ सिंह यादव ने कहा कि “पुस्तकालय की स्थापना से लोग खाली समय में यहाँ आकर अपने शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी ही करेंगे।”

इस बैठक में जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह सहित पुस्तकालय निर्माण हेतु गठित टीम के सभी सदस्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here