रक्षा डेस्क।।

C S UP NEWS संवाददाता, महराजगंज।।

जीआरडी कूड़ाघाट गोरखा रेजिमेंट गोरखपुर द्वारा नगर के नौतनवां इंटर कॉलेज में नेपाली युवाओं के लिए सेना भर्ती का आयोजन किया गया है। यह भर्ती 4 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च को खत्म होगा। इस दौरान इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए नेपाल के कई जिलों से युवा पहुंच रहे हैं।

GRD Kudaghat organized recruitment for Gorkha Regiment, youth arriving in large numbers from many districts of Nepal__
जीआरडी कूड़ाघाट ने गोरखा रेजिमेंट के लिए किया भर्ती का आयोजन

गौरतलब है कि इंडियन आर्मी में क्षेत्र और अन्य बिंदुओं के आधार पर सैनिकों के कई रेजीमेंट होते हैं। गोरखा रेजिमेंट भी उसी में से एक है। इसी रेजिमेंट के तहत यह भर्ती आयोजित की गई है। बता दें कि 4 मार्च से 11 मार्च तक भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा। 13 मार्च को 8 बजे से फिजिकल में सफल हुए युवाओं का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। उसके बाद 15 मार्च तक डॉकोमेंटेशन का कार्य किया जाएगा।

GRD Kudaghat organized recruitment for Gorkha Regiment, youth arriving in large numbers from many districts of Nepal_
नेपाल के कई जिलों से भारी संख्या में पहुंच रहे युवा

अभ्यर्थियों को आसानी हो उसके लिए भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों को कॉलेज के मुख्य गेट पर नोटिस के रूप में चस्पा किया गया है। नोटिस बोर्ड में सेना द्वारा विशेष रूप से युवाओं को दलालों से सावधान रहने की अपील की गई है। आर्मी भर्ती के मद्देनजर नौतनवां कस्बे के सभी होटल, मैरेज हॉल और यात्री निवास नेपाली युवाओं से भर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here