उत्तर प्रदेश डेस्क।।

जूते पर लिखा था ठाकुर, पुलिस ने नासिर को भेजा जेल, कार्रवाई पर उठे सवाल #CSUP_NEWS
Thakur wrote on the shoes

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस द्वारा कार्रवाई का एक अजीब मामला सामने आया है। जहाँ जाति लिखे जूते बेचने पर एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि बुलंदशहर में नासिर फुटपाथ पर दुकान लगाकर जूता बेचता है। जिन जूतों को नासिर बेचता है उसके नीचे सोल पर “ठाकुर” शब्द प्रिंट किया गया है। “ठाकुर” शब्द एक जाति से संबंधित शब्द है। इसी को लेकर बजरंग दल की नगर इकाई के नेता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जूता बेचने वाले नासिर नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद नासिर के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बजरंग दल की नगर इकाई के नेता विशाल चौहान का दावा है कि यह करवाई उनके शिकायत पर की गई है।

पुलिस द्वारा आनन-फ़ानन में की गई इस कार्रवाई पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। पुलिस महकमें के ही कई रिटायर्ड अफसर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वर्षों से इस नाम (ठाकुर) के जूते बिक रहे हैं। लेकिन जूते बनाने वाली कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here