ग्राम प्रधानों ने दिया ज्ञापन, पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग #CSUP_NEWS
demand for extension of tenure of panchayats

महराजगंज डेस्क।।

रतनपुर: पंचायतीराज के आदेशानुसार 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। 25 दिसंबर के बाद से प्रधान कोई भी भुगतान नहीं कर पाएंगे। इसी को मद्देनजर रखते हुए कुछ ग्राम प्रधानों ने सांसद महराजगंज को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है।

प्रधानों द्वारा दिए गए पत्र में मांग की गई है कि, अगर पंचायतों का कार्यभार पंचायत अधिकारियों को सौंपा जा रहा है, तो एक ही पंचायत अधिकारी के पास कई गांवों का कार्यभार रहेगा। जो न्यायसंगत नहीं है। पूर्व में किए गए फैसलों का हवाला देते हुए पत्र में लिखा गया है कि, पूर्व में नए पंचायतों के गठन तक वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल बढ़ने का भी दृष्टांत फैसले लिए गए हैं। वर्तमान में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया गया है। अतः प्रदेश में नई पंचायतों के गठन तक वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में राजू दुबे, ‌दिनेश प्रजापति, धीरज मणि, प्रमोद यादव, वीरेंद्र कुमार राव, रामदेव साहनी, अनुपमा, संगीता देवी, रामबहाल सहित कई ग्राम प्रधान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here