रक्षा डेस्क।।

C S UP NEWS, लखनऊ।।

किसी भी युद्ध को जीतने के लिए वायुसेना की भूमिका सबसे अहम होती है। इसी लिए आपात स्थिति में वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए देश के कई एक्सप्रेस-वे को तैयार किया जा रहा है।

Sultanpur Emergency landing will also be possible on Purvanchal Expressway, UP becomes the first state in the country with three airstrips_
Emergency landing will also be possible on Purvanchal Expressway (प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी अब वायु सेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एयरस्ट्रिप बनकर तैयार हो गया है। यह एयरस्ट्रिप उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कूरेभार गांव के नजदीक बनाई गई है। इसके बनने से देश की सेनाओं को मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि, एयरस्ट्रिप का काम पूरा कर लिया गया है। यह 3300 मीटर लंबा है।

बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी हवाई पट्टियां बनाई जा चुकी हैं। साथ ही यहाँ विमानों की लैंडिंग का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरस्ट्रिप बनने के बाद से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे पर तीन एयरस्ट्रिप वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here