धर्म/संस्कृति डेस्क।।

कोलकाता: मठ और रामकृष्ण मिशन का वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ कोरोना महामारी के कारण सदियों पुरानी “कुमारी पूजा” की परंपरा का अब सीधा प्रसारण करेगा। कुमारी पूजा अनुष्ठान के दौरान किसी भी बाहरी भक्त को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जबकि कोरोना के आने से पहले इस अवसर पर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा होती थी।

बात दें कि बेलूर मठ ने जून के बीच में परिसर को खोला था। लेकिन कुछ दिन बाद ही कई महंत और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इस कारण बाहरी लोगों के मठ में आने पर रोक लगा दी गई थी। मठ के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि 121 वर्ष पुरानी “कुमारी पूजा” का अब सजीव प्रसारण किया जाएगा। ताकि लोग डिजिटल तरीके से दर्शन कर सकें। साथ ही अधिकारियों ने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि पूजा के चारों दिन जनता के आने पर भी रोक लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कुमारी पूजा कुछ वरिष्ठ महंतों और मां दुर्गा के रूप में पूजी जाने वाली लड़की की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। इस बार बच्ची के माता-पिता का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, और सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here