The hunger strike ended on the assurance of the Tehsildar, there was a demand to create a Nagar Panchayat #CSUP_NEWS
The hunger strike ended on the assurance of the Tehsildar

महराजगंज डेस्क।।

लक्ष्मीपुर: बीते सोमवार से लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को मंगलवार को तहसीलदार के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया। यह धरना शिव सेवा समिति की अगुवाई में दिया जा रहा था।

बता दें कि शिव सेवा समिति के तत्वावधान में लक्ष्मीपुर-एकमा को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर सोमवार को यह आमरण अनशन शुरू हुआ था। जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों को रखा गया था। एक दिन बाद मंगलवार शाम को लक्ष्मीपुर पहुंचे नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता द्वारा इन मांगों को शासन तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद, लोगों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया गया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्र, सरदार गोल्डी सिंह, मनोज कन्नौजिया, कन्हैया मद्धेशिया, बृजेश राय, बिट्टू मद्धेशिया, रामजी, संतोष अग्रहरि, दिनेश जायसवाल, गौरीशंकर मद्धेशिया, जितेन्द्र, मनोज भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here