स्पेशल स्टोरी डेस्क।।
सोनौली (महराजगंज): भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पिछले कई दिनों से ट्रकों का भीषण जाम लगा हुआ है। बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पैसिया बाबू तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती है। भारत से नेपाल जाने वाले ट्रकों का आवागमन तेजी से न होने के कारण ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्थान से ट्रक लेकर आए गोविंद सिंह बताते हैं कि, बॉर्डर जल्दी पार कराने के लिए बिचौलियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। पीछे की गाड़ियां को पैसे लेकर आगे बढ़ाया जा रहा है। कई दिनों से जाम में फंसने के कारण हमारे पैसे भी खत्म हो रहे हैं। चालक जोगिंदर का कहना है कि, “हमें खाने-पीने की वस्तुएं नहीं मिल पाती हैं। कई किलोमीटर दूर जाकर पानी का इंतजाम करना पड़ता है। साथ ही यहाँ पर शौचालय का न मिल पाना, हमारे लिए सबसे बड़ी मुसीबत है।
भरतपुर के जय सिंह ने कहा कि, टोलकर्मी टोकन काटने में मनमानी कर रहे हैं। जिन ट्रकों का टोकन पास हो जाता है। उन्हें भी लाइन से बाहर नहीं निकलने दिया जाता है। टोल नाके पर सभी गाड़ियों का वजन कराया जा रहा है। जिस कारण से समय की बर्बाद हो रही है।
