महराजगंज डेस्क।।

नौतनवां: सोमवार शाम को एसडीएम नौतनवां द्वारा खरीदार बनकर ग्राम जिगना के दो उर्वरक दुकानों पर छापा मारा गया। जिसमें दुकानदार कालाबाजारी और अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए।

SDM raided for black marketing, two shops sealed #CSUP_NEWS_
SDM raided for black marketing

एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार ने बताया कि, “रामानुज दुबे पुत्र राम लखन निवासी शिवतरी द्वारा जिगना में दुबे ट्रेडर्स नाम से खाद की दुकान चलाई जाती है। जिसका लाइसेंस नंबर 195/47, 1043/020 है। औचक निरीक्षण में पाया गया कि दुकानदार द्वारा प्रति बोरी यूरिया खाद पर 350 रुपए वसूला जा रहा है। जबकि उचित मूल्य 266 रुपए प्रति बोरी है। उन्होंने कहा कि, “मैनें दुकान से 2 बोरी यूरिया खाद खरीदा। जिस पर दुकानदार द्वारा 700 रुपए वसूला गया। जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। साथ ही दुकानदार ने बताया कि तस्करों को 360 रुपए और किसानों को 350 रुपए प्रति बोरी खाद बेचा जाता है।”

SDM raided for black marketing, two shops sealed #CSUP_NEWS__
two shops sealed

दूसरे दुकान के बारे में एसडीएम ने बताया कि, “बशीर आलम पुत्र वकील अहमद निवासी चकदह द्वारा जिगना में ही रासायनिक उर्वरक की दुकान चलाई जाती है। जिसका लाइसेंस संख्या 47/560 78 और आईडी नंबर 13420 3 है। औचक जांच में पाया गया कि दुकानदार द्वारा किसानों को 350 रुपए एवं तस्करों को 400 रुपए प्रति बोरी यूरिया खाद सप्लाई की जाती है। मेरे सामने ही 16 बोरा खाद तस्करों को बेचा गया। उक्त दुकान का स्टॉक जांचा गया जिसमें पोस मशीन बंद मिली और स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला।

उन्होंने बताया की उक्त दोनों दुकानदारों को नेपाल में हो रही तस्करी और कालाबाजारी में संलिप्त पाया गया। इसी क्रम में दोनों दुकानों को सील कर पोस मशीन को कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद विक्रेताओं पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर अवगत कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here