अपराध डेस्क।।

सोनौली (महराजगंज): आज गुरुवार को सुबह एसडीएम द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खनन माफियाओं पर बड़ी करवाई की गई। जिसके तहत अवैध तस्करी में शामिल दो ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया। लेकिन एक तस्कर बालू पलट कर फरार होने में कामयाब हो गया।

एसडीएम के ड्राइवर को कुचलने का प्रयास, चलती ट्रैक्टर छोड़कर तस्कर फरार #CSUP_NEWS__
SDM attempts to crush driver

नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, “आज गुरुवार को सुबह 7 बजे रोहिणी नदी से अवैध बालू खनन की सूचना पर हनुमनगढिया के पास बालू से भरे दो ट्राली को पकड़ा गया। इन्हें थाना सोनौली लाते वक्त एक ट्राली चालक अवैध बालू पलट कर फरार होने में कामयाब हो गया। जबकि दूसरे ट्राली का पीछा कर उसे बड़हरी में दबोच लिया गया। उक्त सभी बालू माफिया कनघुसरी घाट से अवैध तरीके से बालू निकालते हैं। इस सीजन में इनके द्वारा 100 मीटर×40 मीटर×1 मीटर चौड़ाई में बालू खनन किया गया है।”

एसडीएम के ड्राइवर को कुचलने का प्रयास, चलती ट्रैक्टर छोड़कर तस्कर फरार #CSUP_NEWS_
smuggler escapes from moving tractor

उन्होंने कहा कि, “ड्राइवर ट्रैक्टर को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया। ट्राली को तेज गति से चलाने के कारण गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। ड्राइवर का नाम चौथी मद्धेशिया पुत्र हरवंश मद्धेशिया, निवासी हनुमनगढ़िया और ट्रैक्टर मालिक का नाम सुग्रीम यादव पुत्र बहादुर यादव, निवासी हनुमनगढ़िया है। तस्करों ने मेरे ड्राइवर के ऊपर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इससे संबंधित सभी बालू माफियाओं पर कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दे दी गई है।” घटना के संबंध में जिला खनन निरीक्षक महराजगंज को उपरोक्त माफियाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए स्थलीय मापन कर वसूली प्रपत्र जारी करने का पत्र लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here